चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. हंसने-हंसाने और मुस्कुराने से माइंड और मूड फ्रेश होता है. इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं वायरल जोक्स.
टीना- तुम्हारे पति किस फील्ड में काम करते हैं?
रीना- ऑइल एंड गैस.
टीना- वाह! उनकी पोस्टिंग कहां है?
रीना- किचन में.
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं.
लड़की- यार कल तो मैं परेशान हो गईं
बॉयफ्रेंड- वो कैसे?
लड़की- यार बस स्टॉप पर एक घंटे तक बस ही नहीं आई
फिर मैंने BMW खरीदी
बॉयफ्रेंड- वाओ तुमने BMW खरीद ली क्या ?
लड़की- और क्या BMW यानि बिलसेरी मिनिरल वाटर
अरे बहुत तेज प्यास जो लगी थी.
लड़का हसंते-हंसते हो गया लोटपोट!
नई नवेली बहू घर आई,
देवर के बच्चे- आइसक्रीम बना के खिला दो,
बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी
थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये फ्रिज में मंदिर का घंटा क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था कि दूध में चीनी डालकर 1 घंटा फ्रिज में रखें, मैंने रख दिया.
सास बेहोश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)