टिंकू- आखिर अब वो समय आ ही गया...
मिंकू- कौन सा?
टिंकू- जब हम सुबह उठकर सबसे मुश्किल फैसला करते है कि आज नहाना चाहिए या नहीं!
HAPPY WINTER
टीटू शराब पीते-पीते रोने लगा.
दोस्त- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?
टीटू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था,
उसका नाम याद नहीं आ रहा.
बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ तो नहीं.
सास- अरे, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है?
ऐसा भी तो हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी.
मोहित- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.
पत्नी जब कहती है - "क्या कहा"?
तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने सुना नहीं.
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने के लिए एक मौका देना चाहती है.
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी,
जब आप मुझे छोड़ने चलोगे.
पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)