scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: होशियार से होशियार इंसान भी यहां हो जाता है फेल, जानकर हंसेंगे आप

Jokes in Hindi
  • 1/8

चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. हंसने-हंसाने और मुस्कुराने से माइंड और मूड फ्रेश होता है. इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं वायरल जोक्स.

Funny Jokes
  • 2/8

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्री ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है.

Jokes
  • 3/8

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.

Advertisement
Viral Memes
  • 4/8

एक बार किसी ने पूछा कि ये शादी कब होती है?
जवाब ये था कि जब आपका समय अनुकूल ना हो,
राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो,
और भगवान ने भी आपकी मजे लेने की ठान ली हो.
उस समय शादी हो जाती है.

Memes
  • 5/8

एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पर लिखते थे – अतिथी देवो भव,
फिर लिखा – शुभ लाभ,
फिर लिखा – यू आर वेलकम,
और अब – कुत्तों से सावधान!

Latest Hindi Jokes
  • 6/8

एक नए टीचर ने क्लास में पूछा- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट..
टीचर- छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा- ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है

Facebook Memes
  • 7/8

शादीशुदा महिला- पंडित जी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं.
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा.

Majedar Chutkule
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement