scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

जब बंटी ने पूछा- यार I am going का मतलब क्या होता है? तो बबली ने दिया ये धमाकेदार जवाब

Jokes
  • 1/8

खाने में बाल मिलने पर पति अपनी खूबसूरत पत्नी से- जानेमन जुल्फों को संभाल लिया करो, 
पत्नी- शर्माते हुए, आप भी न
पति- ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. अगली बार खाने में बाल मिला, तो सौतन ले आऊंगा...
 

Jokes
  • 2/8

एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए...
लड़का- मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं..!
लड़की- क्या..?
लड़का- मैं शादीशुदा हूं..!
लड़की- तुमने तो डरा ही दिया था, मुझे लगा कि बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है...!

Jokes
  • 3/8

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो....
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
फिर क्या दोनों की हुई जोरदार पिटाई

Advertisement
Jokes
  • 4/8

संजू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
बंटी- बिजली विभाग
संजू- वो कैसे?
बंटी- हाथ लगाकर देख ,पता चल जाएगा
 

Jokes
  • 5/8

बंटी- यार I am going का मतलब क्या होता है?
बबली - मैं जा रहा हूं
बंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं
सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ

Jokes
  • 6/8

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था, 
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है
लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है
 

Jokes
  • 7/8

एक बूढ़ी अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया
बूढ़ी अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां , हैं मां जी
बूढ़ी अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना
 

Latest Jokes in Hindi
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement