scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

जब पति ने पूछा- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो? तो पत्नी ने दिया ये मजेदार जवाब

Jokes
  • 1/8

पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं, तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो?
पत्नी- टॉयलेट साफ करके
पति- जोर से हंसते हुए, हा हा हा.. बेवकूफ औरत वो कैसे?
पत्नी- टॉयलेट मैं आपके टूथब्रश से साफ करती हूं , अब करो हा हा हा..
हम तो पहले से ही डरते थे कि दीवारों के भी कान होते हैं... 
लेकिन अब नौरोलेक पेंट वाले और भी डरा रहे हैं कि दीवारें बोल उठेंगी... 
 

Jokes
  • 2/8

गप्पू नेपाली से- तुम अमेरिकन हो? 
नेपाली- नहीं, मैं नेपाल का हूं.!
गप्पू- नहीं, तुम अमेरिकन हो.! 
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल का हूं.!
गप्पू- नहीं, तुम अमेरिकन हो... 
नेपाली (गुस्से में) - हां, मैं अमेरिकन हूं.!
गप्पू- लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो...!!! 

Jokes
  • 3/8

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं...
संजू- कौन दरवाजा खटखटा रहा है..???
पुलिस- हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो...!!!
संजू- क्यूं खोलूं...?
पुलिस- कुछ बात करनी है,
संजू- तुम लोग कितने हो...?
पुलिस- हम 3 हैं...!!
संजू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है...!!!
 

Advertisement
Jokes
  • 4/8

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड - मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो....
चिंटू- अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ्रेंड - पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
फिर क्या दोनों की हुई जोरदार पिटाई

Jokes
  • 5/8

दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं 
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं
दूसरी- क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा ?
दूसरी- तब (2020 ) कोरोना था, और  शादी के लिए  केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती? 

Jokes
  • 6/8

अनाउंसर- अत्याधिक बारिश के कारण सभी ट्रेन लेट हैं!
किसी को और कुछ पूछना है?
एक महिला- क्या इस ड्रेस में मैं मोटी लग रही हूं?  
अनाउंसर ने पीट लिया माथा...!!!
 

Jokes
  • 7/8

आलसी लड़का- पापा एक ग्लास पानी लाना
पापा- खुद उठ के ले ले
लड़का- प्लीज, दे दो ना पापा
पापा - अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
लड़का- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना


 

Jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement