scorecardresearch
 
Advertisement

इन हरकतों से बढ़ेगी कोरोना की ताकत, लॉकडाउन में न करें ऐसे काम

इन हरकतों से बढ़ेगी कोरोना की ताकत, लॉकडाउन में न करें ऐसे काम

लॉकडाउन के दौरान क्या करना है, ये तो आप सब जानते हैं. पर क्या नहीं करना है इसकी तस्वीरें कल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाने के दौरान रिकॉर्ड हुईं. ये तस्वीरें बताती हैं कि कुछ लोग अब भी कोरोना वायरस की महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे. दुख की बात ये है कि कई जगहों पर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का आदर नहीं किया और गो बैक कोरोना के नारे लगाए. इन तस्वीरें में जो आचरण दिख रहा है, वो आपको बिलकुल नहीं करना है. आपको पूरी शालीनता के साथ घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए.

We all know what we have to do during the lockdown, but in this video, we will show you some pictures which will tell us what not to do during the lockdown. These pictures were captured during the 9 minute 9 diye event. Watch the video.

Advertisement
Advertisement