देश में कोरोना के 4000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत की कोरोना टेस्ट की रफ्तार की बात करें तो अब तक 90 हजार टेस्ट हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों में भारत में कोरोना टेस्ट्स की रफ्तार बढ़ी है. लगभग 10 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं. टेस्ट का यह आंकड़ा जल्द ही एक लाख को पार कर सकता है. हालांकि दुनिया से तुलना करें तो भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर अब भी सिर्फ 66 टेस्ट हुए हैं. 1 अप्रैल तक प्रति 10 लाख लोगों पर सिर्फ 32 टेस्ट थे. देखें ये रिपोर्ट.