scorecardresearch
 
Advertisement

बर्फबारी के बीच दुल्हन को लाने के लिए निकला दूल्‍हा, कुछ इस तरह पहुंचे बाराती

बर्फबारी के बीच दुल्हन को लाने के लिए निकला दूल्‍हा, कुछ इस तरह पहुंचे बाराती

पहाड़ों में जहां इस समय सर्दी का सितम और बर्फ़बारी का दौर चल रहा है, वहीं इन दिनों पहाड़ों में शादी का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड और बर्फ़बारी में शादी का माहौल ही बदल जाता है. चमोली की नीति घाटी में शादी के दौरान भारी बर्फबारी शुरु हो गई. हालात ऐसे हो गए कि दूल्हे को अपनी दुल्हन को लाने के लिए बारातियों के साथ भारी बर्फबारी के बीच ही निकलना पड़ा.

While Uttarakhand has received fresh snowfall and bringing down the temperature in the state drastically, an Unique wedding took place on at Niti Vally(Ghati) in chamoli after the groom along with marriage party walked in heavy snow to attend the ceremony.

Advertisement
Advertisement