scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के तैमूर नगर हत्याकांड में CCTV के सबूत

दिल्ली के तैमूर नगर हत्याकांड में CCTV के सबूत

दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में हत्या की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है.  सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जांच में पता चला है कि जिन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था उन्होंने घटना से पहले एक गाड़ी को चुराया था.  सीसीटीवी में साफ देख सकते हैं कि तीनों बदमाश गाड़ी चुराने के बाद कैसे एक एक कर गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं.  पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस गाड़ी को चोरी करने के बाद बदमाशों ने तैमूर नगर मे हत्या की वारदात को अंजाम दिया.  

Clues have emerged about the attackers even as the Delhi Police is finding it.

Advertisement
Advertisement