दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में 30 सितंबर को हुए हत्याकांड के बाद 3 बीट अधिकारियों के सस्पेंड कर दिया गया है इसके अलावा एसएचओ और SI को लाइन हाजिर किया गया है. सीआईडी कार्यक्रम में इस मामले को पूरे जोर-शोर से उठाते हुए लापरवाह पुलिकर्मियों पर भी कार्रवाई का मुद्दा उठाया गया था.
Three beat officers were suspended in Delhi Taimoor Nagar murder case.