scorecardresearch
 
Advertisement

जब अमेरिका में भीड़ से घिरे राजदीप सरदेसाई

जब अमेरिका में भीड़ से घिरे राजदीप सरदेसाई

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भारतीयों के लिए निश्चित रूप से जश्न का मौका था. लेकिन जश्न के इस रंग में भंग पड़ गया जब वहां कुछ गुंडे जमा हो गए और मीडिया पर हमला कर दिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मैडिसन स्क्वॉयर के बाहर टीवी टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से न सिर्फ गाली गलौज और बदसलूकी की गई बल्कि हमला भी किया गया. प्रधानमंत्री को सुनने आए लोगों ने भी इस घटना की निंदा की. कार्यक्रम के आयोजक विजय जॉली खुद बाहर आए और असामाजिक तत्वों के बर्ताव के लिए राजदीप से माफी मांगी.

Rajdeep Sardesai heckled by mob at Madison Square Garden in New York

Advertisement
Advertisement