scorecardresearch
 
Advertisement

570 करोड़ से 1600 करोड़ तक कैसे पहुंची राफेल की कीमत: शरद पवार

570 करोड़ से 1600 करोड़ तक कैसे पहुंची राफेल की कीमत: शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आजतक के मुंबई मंथन कार्यक्रम में पहुंचे जहां उनसे उनके उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने राफेल डील का समर्थन किया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह देशहित के लिए है लेकिन इसकी कीमत 570 करोड़ रुपये से 1600 करोड़ रुपये तक कैसे पहुंची? उन्होंने कहा कि राफेल की कीमत को लेकर लोगों के मन में आशंका है.

Sharad Pawar says that Rafale is good for our country but people has doubt because of its price.

Advertisement
Advertisement