एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आजतक के मुंबई मंथन कार्यक्रम कहा कि 2019 में परिवर्तन होने जा रहा है. पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नंबर के बगैर प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखना चाहिए. राजनीति में पैर जमीन पर रहने चाहिए. पीएम बनने के लिए हमारे पास नंबर नहीं है.
Sharad Pawar was asked about becoming PM candidate in 2019, He said that they dont have numbers.