scorecardresearch
 
Advertisement

जब लाचार महिला ने दरोगा के पैरों में गिरकर लगाई गुहार

जब लाचार महिला ने दरोगा के पैरों में गिरकर लगाई गुहार

पुलिस का काम होता है कमजोरों की मदद करना और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना. लेकिन एक वायरल वीडियो यूपी पुलिस की पोल खोल रहा है. इन दिनों लखनऊ में एक दारोगा की संवेदनहीनता और बेशर्मी का वीडियो वारयल है. एक बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों में गिड़गिड़ा रही है और इंसाफ मांग रही है. लेकिन दारोगा जी अपनी कुर्सी से नहीं हिले. लखनऊ के गुंडवा थाने के दारोगा तेज प्रताप सिंह कुर्सी पर शहंशाह की तरह बैठे हैं. अगल-बगल में खड़े लोग भी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं और सामने खड़ी बुजुर्ग महिला का रो-रो कर बुरा हाल है. जब कोई भरोसा नहीं मिला तो बुजुर्ग महिला दारोगा जी के पैरों पर गिर गई.

A viral video showed a woman falling at the feet of a policeman in Lucknow. She plead that a First Information Report be lodged over the death of her grandson. In the video the officer is seen sitting and now taken any action. watch this report.

Advertisement
Advertisement