scorecardresearch
 
Advertisement

चार दशकों से किसानों की हुई अनदेखी : देवेंद्र शर्मा

चार दशकों से किसानों की हुई अनदेखी : देवेंद्र शर्मा

आजतक कृषि इनोवेशन के पहले सत्र में कृषि मामलों के विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक वी एम सिंह ने शिरकत की. इस सत्र के देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि जहां बीते 4-5 दशकों के दौरान किसानों की अनदेखी हुई है वहीं मौजूदा समय में किसानों की आमदनी को दोगुना करने का माहौल उसे फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है.

Agriculture expert Devinder Sharma says ignorance towards farmers is real reason behind their woes.

Advertisement
Advertisement