आजतक कृषि इनोवेशन समिट का आगाज हो चुका है. कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव तरुण श्रीधर (पशुपालन, डेयरी और मत्स्य) ने विशेष भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड को मत्स्यपालन और डेयरी के लिए भी मंजूरी दे दी गई है.केन्द्र सरकार एक-दो दिन में इसका ऐलान करने वाली है.
krishi innovation summit Tarun Shridhar says Dairy sector will get benefits of Kisan credit card