scorecardresearch
 
Advertisement

चीन से 50 साल का सबसे बड़ा टकराव!

चीन से 50 साल का सबसे बड़ा टकराव!

चीन साजिश पर साजिश रचता जा रहा है. जमीन के बाद अब समंदर में भी चीन की भूख बढ़ती जा रही है. ड्रैगन की इस साजिश का अब भारत ने पर्दाफाश कर दिया है. चीन के समुद्री जासूसों पर भारत की पैनी नजर है. वहीं चीन भी लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.चीन अपने पैसे का एक बड़ा हिस्सा समंदर में खर्च कर रहा है. क्योंकि अब समंदर में उसकी नियति खराब है. आइए आपको दिखाते हैं भारत और चीन के समंदर की ताकत. मर्चेंट मरीन की बात करें तो यहां भारत का आंकड़ा 340 तक पहुंचता है जबकि चीन 2030 तक पहुंच जाता है. भारत के पास जहां 7 बड़े बंदरगाह हैं वहीं चीन के पास 15...जहाजी बेड़ों में भी चीन भारत से आगे हैं. भारत के पास 295 जहाजी बेड़े जबकि चीन के पास 714...एयरक्राफ्ट कैरियर के मामले में भारत चीन से आगे हैं. भारत के पास 2 एयरक्रॉफ्ट कैरियर हैं जबकि चीन के पास एक.

Advertisement
Advertisement