देश में वन नेशन वन टैक्स की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू कर दिया है. सरकार के इस कदम से जहां देश में कारोबार बड़े बदलाव के दौर चला गया है. वहीं इसका सीधा असर देश के आयात और निर्यात पर पड़ना तय है. चूंकि भारत का चीन से बड़ा आयात है तो जाहिर है इसका सीधा असर चीन से भारत आ रहे प्रोडक्ट्स पर पड़ना तय है.GST का चीन से आयात पर क्या असर पड़ेगा और क्या इससे भारत की कंपनियों को मजबूत होने का मौका मिलेगा, इन सवालों पर जानिए इंडिया टुडे(हिंदी) के संपादक अंशुमान तिवारी का क्या कहना है.