हमेशा की तरह बिना ज्यादा इंतज़ार कराए एक और बाबा अपनी हवस भरी कहानी और नंगे सच के साथ सबके सामने है. 90 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप और उसी रेप की 120 से ज्यादा फिल्में....हद है वाकई....बाबा हैं या सिर्फ बलात्कारी? जेल में दिन काट रहे बाकी बाबाओं की जमात में शामिल हुआ यह बाबा अपने चेहरे की तरह नाम भी कई रखे हुए है. मगर मशहूर और कुख्यात एक ही नाम से हैं...जलेबी बाबा. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए खास पेशकश....