कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ा तो क्या इससे निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त चिकित्या इंतजाम हैं? यह सवाल कई लोगों को चिंतित कर रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें इस संकट से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं. इस बीच, दिल्ली सरकार के इंतजामों को लेकर सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सीएम ने बताया कि फिलहाल हर रोज 5 तक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार की जो तैयारियां है, उनके जरिए हर रोज 100 मरीजों तक के ईलाज के संसाधन मौजूद हैं. हालांकि, अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी और हर रोज 500 से लेकर 1000 तक मरीज आए तो उस संकट से कैसे निपटा जाएगा, उसका प्लान तैयार किया जा चुका है. ऐसी परिस्थितियों में टेस्ट कैसे होंगे, मेडिकल स्टाफ कहां से आएंगे या उन्हें कहां रखा जाएगा, वेंटिलेटर आदि कहां से मिलेंगे, इसका स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर तैयार किया जा चुका है. सुनिए सीएम केजरीवाल की पूरी पीसी
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said on Friday that the spread of the new coronavirus is quite under control in the national capital so far but his government is readying itself so that even if the number of infected cases increases sharply, the administration is prepared to respond. In a joint digital media address with Lt Governor Anil Baijal, Arvind Kejriwal said that Delhi has reported 39 coronavirus cases out of which 29 contracted the infection during foreign travel and infected others on their return.