भारत में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अबतक कुल 9 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना का इस बढ़ते कहर के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है. सीएम ने कहा है कि बुजुर्गों के खाते में पेंशन आ जाएगा साथ ही राशन का इंतजाम भी किया जाएगा. केजरीवाल ने मकान मालिकों से अपील की है कि वो किराएदारों के साथ रियायत बरतें. देखें अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के चलते और क्या ऐलान किए.