scorecardresearch
 
Advertisement

चेन्नई में छात्रा ने की खुदकुशी, जल उठा कैंपस!

चेन्नई में छात्रा ने की खुदकुशी, जल उठा कैंपस!

चेन्नई की सत्याभामा यूनिवर्सिटी में उस वक्त हिंसा भड़क उठी जब एक छात्रा की खुदकुशी की खबर छात्रों के बीच फैली. खबर के फैलते ही छात्र हिंसक हो उठे और कैंपस में जगह-जगह आगजनी शुरू कर दी. दरअसल, रागामोनिका नाम की कंप्यूटर साइंस फर्स्ट इयर की छात्रा ने नकल करते पकड़े जाने पर मौत को गले लगा लिया. इस खबर के मिलते ही छात्र हिंसक हो गए और कैंपस में जमकर हंगामा किया.

Advertisement
Advertisement