scorecardresearch
 
Advertisement

देखें वीडियोः कैसे एक घर की छत पर दौड़ रही है ये ट्रेन

देखें वीडियोः कैसे एक घर की छत पर दौड़ रही है ये ट्रेन

रेल बजट भले ही न रहा हो लेकिन रेल को लेकर प्रयोग अभी भी जारी हैं. हम जिस प्रयोग की बात कर रहे हैं, उसे करने वाला न तो कोई आईआईटी का छात्र है, और न ही कोई इंजीनियर. बल्कि ये प्रयोग किया है लकड़ी का फर्नीचर बनाने वाले एक कारीगर नौशाद ने. जिन्होंने लकड़ी से ही एक रेलगाड़ी बना डाली.नौशाद की बनाई हुई लकड़ी की रेल लकड़ी की पटरियों पर ही सरपट दौड़ रही है. इस ट्रेन को देखकर लोग हैरान भी हैं और नौशाद के हुनर की तारीफ भी कर रहे हैं. ये रेल बाकायदा अपने डिब्बों के साथ तेजी से दौड़ रही है. इस ट्रेन के हर कोच में जगमगाती लाइटें भी लगी हैं.घर की छत पर दौड़ रही इस ट्रेन को बनाया है सहारनपुर निवासी मौहम्मद नौशाद ने. नौशाद लकड़ी का फर्नीचर बनाने वाले एक आम कारीगर हैं. हैरानी की बात ये है कि नौशाद केवल दूसरी कक्षा तक ही पढ़ें हैं. उसके बाद उन्होंने न तो कभी स्कूल का मुंह देखा और न ही कोई तकनीकी शिक्षा हासिल की. 

Advertisement
Advertisement