scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान में 'उगती' आतंकवादियों की 'नई पौध'

पाकिस्तान में 'उगती' आतंकवादियों की 'नई पौध'

आजतक पहला हिंदुस्तानी न्यूज़ चैनल है जिसने पाकिस्तान की आतंकवादी उगलने वाली जमीन पर पहुंचकर एंटी टेरर रिपोर्टिंग की है...एंटी टेरर रिपोर्टिंग की मुहिम पर लाहौर पहुंची आजतक की टीम ने वहां दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की जिस रैली को कवर किया..उसमें हाफिज सईद का बेटा तलाह सईद...अपने चाचा और लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर अब्दुल रहमान मक्की के साथ मौजूद था..इसके अलावा इसी आतंकी रैली में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ हामिद गुल का बेटा अब्दुल्ला गुल भी अपने आतंकी विचारों का बखान कर रहा था...इससे साफ है कि पाकिस्तान में आतंक के नए वारिस बनने को बेताब है.

Advertisement
Advertisement