लश्कर आतंकी अबू दुजाना दो दिन पहले ढेर हो गया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया. खात्मे से पहले सुरक्षा बलों ने दुजाना से सरेंडर को कहा था. बाकायदा फोन पर बात कर उसे सुधरने का मौका दिया था. लेकिन दुजाना नहीं माना ...और उसे मार गिराया गया. देखिए लश्कर आतंकी से आखिरी बातचीत ...