आज तक ने किया है दिल्ली के जामा मस्जिद गोलीकांड में एक बड़ा खुलासा. खुलासा उन सात चेहरों का जिनके दिमाग में पकी दिल्ली को दहलाने की साजिश. आजतक पूरे भरोसे और दावे से अपनी बात कह रहा है. बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद जो मेल भेजा गया था वो मुंबई में एक मोबाइल से भेजा गया.