उत्तराखंड के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे बादल फटने से भीषण बाढ़ आ गई. इस घटना से पूरे इलाके में भारी तबाही मची है. स्थानीय लोगों ने बताया, "आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को ठीक 1:30 बजे ये फ्लड आया और इसने थराली में तहाब बचा दिया. बिल्कुल एकदम साफ हो गया है. वहाँ 6070 लॉस है, वो भी हिन्निस हो गए हैं और आदमियों का भी कोई पता नहीं चल रहा है."