scorecardresearch
 

हरिद्वार पुलिस के पास युवती ने की शिकायत, भूत ने किया प्रेग्नेंट

क्या कोई भूत किसी महिला को प्रेग्नेंट कर सकता है? यह सवाल सुनने में भले ही अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा ही मामला उत्तराखंड में सामने आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

क्या कोई भूत किसी महिला को प्रेग्नेंट कर सकता है? यह सवाल सुनने में भले ही अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा ही मामला उत्तराखंड में सामने आया है. एक युवती ने हरिद्वार पुलिस से श‍िकायत की है कि एक साये ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया और उसके जुड़वा बच्चे हुए. हालांकि ये बच्चे अब गायब हो गए हैं. महिला ने पुलिस ने गुहार लगाई है कि वो उसके बच्चों को ढूंढ कर लाए.

फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही यह युवती बीते बुधवार को कनखल थाने पहुंची. इसके हाथ में काले रंग का एक बैग था. युवती ने बैग में रखी डायरी निकालकर उसमें आपबीती लिखी होने की बात कही. युवती को देखकर एक बार तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए.

26 साल की इस युवती ने बताया कि बीते साल एक साये ने उसे गर्भवती कर दिया था. यही नहीं उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया.

युवती का कहना है कि वो बीएड कर चुकी है और अब इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है. युवती की अटपटी बातें सुनकर पुलिसकर्मियों को समझते देर नहीं लगी कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. युवती से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने उससे कहा कि उसकी शिकायत दर्ज हो गई है. अब वह उसके बच्चों को ढूंढ निकालेंगे. इस पर युवती ने सवाल किया कि बच्चों को ढूंढने में कितने दिन लगेंगे.

Advertisement

इस सवाल का पुलिस से जब जवाब देते नहीं बना तो आख‍िर में तय हुआ कि जब पता चलेगा तो उसे सूचित कर देंगे. तब जाकर युवती थाने से चली गई. महिला एसआई भावना कैंथोला ने बताया कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. वह उसके परिजनों से बात करेंगी.

Advertisement
Advertisement