मुहर्रम को लेकर उत्तर प्रदेश में एक सर्कुलर जारी हुआ है. इसमें यूपी में इस साल मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया है. गाइडलाइंस या सर्कुलर सामने आने के बाद अब इनपर हंगामा शुरू हो गया है. शिया धर्मगुरु गाइडलाइंस में लिखी बातों पर आपत्ति जता रहे हैं. वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि जारी सर्कुलर में कुछ विवादित या नया नहीं जोड़ा गया है. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के एक पाइंट पर मुख्य तौर पर शिया धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई है. इस वीडियो में समझें क्यों गाइडलाइंस पर मच गया बवाल. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The clerics in Uttar Pradesh have objected to a circular released by the state government banning Muharram. The Uttar Pradesh government has banned Muharram in view of the coronavirus disease (Covid-19) protocols in place. Watch the video for more information.