scorecardresearch
 

यूपीः सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली, ट्वीट कर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) लगवाई है. दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मन प्रफुल्लित है.

Advertisement
X
वैक्सीन सर्टिफिकेट लेते सीएम योगी (फोटो- ट्विटर)
वैक्सीन सर्टिफिकेट लेते सीएम योगी (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने लगवाई दूसरी डोज
  • 5 अप्रैल को लगवाई थी पहली डोज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सीएम योगी (CM Yogi) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) लगवाई है. ट्वीट कर उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की अपील की है.

सीएम योगी ने ट्विटर पर दूसरी डोज लेने की जानकारी देते हुए लिखा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर मन प्रफुल्लित है. उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए लिखा कि 'टीका जीत का' जरूर लगवाएं. क्योंकि तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा.

5 अप्रैल को ली थी पहली डोज

योगी आदित्यनाथ ने 5 अप्रैल को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. लेकिन वैक्सीन लेने के 10 दिन बाद ही 14 अप्रैल को वो कोरोना संक्रमित हो गए थे और 30 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

क्योंकि आईसीएमआर की गाइडलाइन है कि कोरोना से ठीक होने के 90 दिन बाद ही वैक्सीन लगवा सकते हैं, इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 अगस्त को वैक्सीन की दूसरी डोज ली. 

 

Advertisement
Advertisement