scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence पर भड़के सियासी शोले! देखें किसने क्या कहा

Lakhimpur Kheri Violence पर भड़के सियासी शोले! देखें किसने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 की मौत हो गई. लखीमपुर में भड़की हिंसा पर जमकर बवाल और बयानबाजी हो रही है. विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. देर रात ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंचीं और यहां से लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका सोमवार तड़के लखीमपुर पहुंच भी गई थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास हिरासत में ले लिया गया. वीडियो में देखें कैसे योगी सरकार पर कांग्रेस, सपा और बसपा ने साधा निशाना.

Eight people were killed on October 3 as violence erupted during a farmers' protest, claiming the lives of both farmers and BJP workers ahead of a visit to Lakhimpur by Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya. The violence sparked political rhetoric. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement