scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Violence: लोकतंत्र में किसी को नहीं हिंसा का अधिकार, देखें क्या बोले Siddarth Nath

Lakhimpur Violence: लोकतंत्र में किसी को नहीं हिंसा का अधिकार, देखें क्या बोले Siddarth Nath

लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन सख्त है. बयानबाजी का दौर भी जारी है. लखीमपुर खीरी हिंसा पर सभी राजनेता अपने-अपने बयान पेश कर रहे हैं. प्रियंका गांधी के बाद अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है. दोनों नेता लखीमपुर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस लोकतंत्र में हिंसा का किसी को अधिकार नहीं है, जो हिंसा करेगा उसपर कार्रवाई होगी. इस वीडियो में देखें और क्या बोले सिद्धार्थ नाथ.

The violence, that erupted during a farmers' protest in Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh on Sunday, has sparked widespread outrage. The opposition is attacking the Yogi government. Amid the political chaos, Akhilesh Yadav, who was trying to reach Lakhimpur, has been detained. Here's what BJP laeder Siddarth Nath said.

Advertisement
Advertisement