उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और फिर मौत की वारदात से पूरे देश में गुस्सा है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गैंगरेप की बात को गलत करार दिया है. अब देश में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग हो रही है, लेकिन इस बीच स्थानीय प्रशासन की ओर से कई तरह की सख्ती बरती जा रही है. गांव में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई, किसी नेता को जाने नहीं दिया जा रहा है, खुद डीएम जाकर परिवार से धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं. अब यूपी पुलिस के इसी अंदाज पर राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार सच छुपाने के लिए दरिंदगी पर उतर आई है. न हमें, मीडियो को परिवार से मिलने दे रहे हैं. देखें राहुल गांधी ने और क्या लिखा.
Congress leader Rahul Gandhi on Friday took to Twitter to express his disappointment with UP police and administration. Rahul Gandhi, in a tweet, wrote that neither we nor media is allowed to meet the family of the Hathras victim. He added that the administration is hiding the truth. Watch the video.