scorecardresearch
 

हाथरस के DM की 'धमकी' के खिलाफ प्रदर्शन, जयपुर स्थित आवास के बाहर फेंका कचरा

हाथरस के जिलाधिकारी का आवास जयपुर में है और वहां उनके खिलाफ विरोध जताया जा रहा है. जयपुर के वैशालीनगर के ब्लॉक-ई में डीएम प्रवीण कुमार का आवास है. उनके घर के बाहर कचरा फेंका गया है. कहा जा रहा कि भीमसेना की ओर से यह कचरा फेंका गया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथरस मामले में प्रशासन के रवैये से खासी नाराजगी
  • वायरल वीडियो में डीएम परिवार को धमकी देते सुने गए
  • जयपुर में डीएम प्रवीण के घर के बाहर कचरा फेंका गया

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है तो वहीं विपक्ष इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन इस पूरे प्रकरण में प्रशासन के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. एक दिन पहले हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वायरल वीडियो में पीड़ित परिवार को एक तरह से धमकी देते दिखाई दिए थे, उनके इस रवैये से लोगों में भी नाराजगी देखी गई और जयपुर स्थित उनके आवास के बाहर लोगों ने कचरा फेंक दिया.

हाथरस के जिलाधिकारी का आवास जयपुर में है और वहां उनके खिलाफ विरोध जताया जा रहा है. जयपुर के वैशालीनगर के ब्लॉक-ई में डीएम प्रवीण कुमार का आवास है. उनके घर के बाहर कचरा फेंका गया है. कहा जा रहा कि भीमसेना की ओर से यह कचरा फेंका गया है. सूचना के बाद वैशालीनगर पुलिस मौके पर पहुंची.

हाथरस के डीएम प्रवीण के जयपुर स्थित घर के बाहर कचरा फेंका गया
हाथरस के डीएम प्रवीण के जयपुर स्थित घर के बाहर कचरा फेंका गया

इस बीच, हाथरस गैंगरेप मामले में प्रशासन पर भी गाज गिर सकती है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और एसपी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और दोनों को वहां से हटाया जा सकता है.

कहा जा रहा है कि हाथरस प्रशासन ने जिस तरीके से इस पूरे मामले को हैंडल किया, उससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं और जल्द ही उन पर कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

एक दिन पहले प्रवीण कुमार पीड़ित परिवार को धमकी देते दिखाई दिए. वायरल वीडियो में हथरस के डीएम कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे, लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है. 

वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण पीड़िता के परिवार से कह रहे हैं, 'आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए... मीडिया वाले आधे चले गए हैं... कल सुबह आधे निकल जाएंगे... दो-चार बचेंगे कल शाम... हम आपके साथ खड़े हैं... अब आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं.'

पीड़िता की भाभी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे बोला गया कि तुम्हारी लड़की अगर कोरोना से मर जाती तो मुआवजा मिल जाता क्या. हमें धमकियां मिल रही हैं. पापा को धमकाया जा रहा है. हालात ऐसे थे कि जो मन में आ रहा था हम लोग बोल रहे थे. अब ये लोग हमें यहां रहने नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement