scorecardresearch
 
Advertisement

UP: BJP खेमे में सरगर्मी तेज, राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी की स्पीकर से मीटिंग

UP: BJP खेमे में सरगर्मी तेज, राज्यपाल से मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी की स्पीकर से मीटिंग

यूपी बीजेपी में मुलाकातों का दौर 10 दिनों से जारी है. 10 दिन पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष और यूपी के बीजेपी महामंत्री की मुलाकात हुई थी. अगले ही दिन तीनों की आलाकमान से मिले .इसके बाद बीएल संतोष लखनऊ रवाना हुए. जहां वो तीन दिनों तक यूपी के मंत्री और बीजेपी विधायकों से मिलते रहे. शनिवार को दिल्ली में यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की जेपी नड्डा से मुलाकात की और आज लखनऊ पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और विधानसभा स्पीकर से मिले. देखें वीडियो.

The several rounds of meeting in UP BJP still continue. Earlier, 10 days ago JP Nadda, BL Santosh, and BJP general secretary of UP met. After this, BL Santosh left for Lucknow where he continued to meet UP ministers and BJP MLAs for three days. Now, BJP UP in-charge Radha Mohan Singh arrived in Lucknow and met to Governor and Assembly Speaker. Watch video.

Advertisement
Advertisement