Prayagaraj News: यूपी के प्रयागराज के एक गांव में 'आधी आबादी-पूरा विकास' की थीम पर महिलाओं ने कमान संभाली तो पूरे गांव की तस्वीर ही बदल गई. गांव में जीरो परसेंट करप्शन और 95 परसेंट डेवलपमेंट हुआ है. यूपी के प्रयागराज का शाहपुर नवादा गांव एक आदर्श गांव बन चुका है. महिला प्रधान ने गांव में महिलाओं का समूह बनाकर एक साल पहले प्रधान बनते ही काम शुरू किया था. गांव की मनोरमा तिवारी ग्राम प्रधान हैं. उन्होंने एक साल में गांव में 95 प्रतिशत काम करवा दिए हैं. गांव में हुए विकास को देख CM योगी ने 11 लाख रुपए का इनाम दिया है.
गांव में अधिकतर कर्मचारी महिलाएं

प्रयागराज जिले के गंगापार होलागढ़ के शाहपुर कल्याण नवादा गांव की प्रधान की कमान मनोरमा तिवारी ने एक साल पहले संभाली थी. उस समय गांव की सड़कें और कई काम अधूरे थे. मनोरमा तिवारी ने गांव में एक महिला समूह बनाकर काम करना शुरू किया, ताकि महिलाओं को एक अलग पहचान मिल सके. प्राथमिक विद्यालय में सभी टीचर महिलाएं हैं. ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत की कर्मचारी भी महिलाएं हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर और एएनएम भी महिला हैं. गांव की महिलाएं कहीं बाहर काम करने न जाएं, इसलिए प्रधान मनोरमा तिवारी ने मनरेगा के तहत गांव में काम दे दिया. अब गांव की महिलाएं बाहर मजदूरी करने नहीं जातीं. वे गांव में ही काम करती हैं.
आदर्श गांव ने डिजिटल गांव बनने की ओर बढ़ाया कदम

प्रयागराज के शाहपुर कल्याण नवादा गांव की शुरूआत में प्रवेश द्वार है. गांव में कौन आया कौन गया, इस लिहाज से सीसीटीवी भी लगा है. पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत गांव को सीसीटीवी से लैस किया गया है. प्रधान मनोरमा तिवारी ने सड़कों से लेकर स्ट्रीट लाइट तक का काम करवाया है. सोलर लाइट का भी इस गांव में इंतजाम किया गया है. मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते हुए पानी का भी इंतजाम है. गांव के लोगों को अंतिम संस्कार करने कहीं बाहर न जाना पड़े, इसके लिए एक अंत्येष्टि स्थल भी बनवाया गया है. अब इस अंत्येष्टि स्थल पर आसपास के गांव के लोग भी आकर अंतिम संस्कार करते हैं.
क्लास रूम में एसी लगाने की तैयारी
प्रयागराज का यह गांव डिजिटल गांव हो रहा है. गांव में ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जा रही है, ताकि गांव वालों को इंटरनेट की सुविधा मिल सके. गांव के प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल क्लास की शुरुआत हो गई है. प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स भी लगवाया जा रहा है. मनोरमा देवी का कहना है कि हम लोग क्लास रूम में एसी लगाने की तैयारी में हैं. लोगों को हर छोटी बड़ी खबर की जानकरी देने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाया गया है. गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. लोगों के लिए एक ओपन जिम भी बनवाया है.
सीएम ने दिया 11 लाख रुपए का इनाम
प्रयागराज का शाहपुर कल्याण नवादा गांव शहर को भी टक्कर दे रहा है. गांव में हुए विकास कार्य को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कदर प्रभावित हुए कि गांव के प्रधान को इनाम के तौर पर 11 लाख रुपए दिए हैं. प्रधान मनोरमा तिवारी अब इस पैसे से गांव के विकास को और रफ्तार देने की बात कह रही हैं. मनोरमा तिवारी अब गांव में एक तालाब में बच्चों के लिए नाव चलाने की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में हैं. बच्चों के लिए एक पार्क बनाकर झूला लगाने की बात कही है. गांव में सामुदायिक वैवाहिक स्थल बनाने के साथ ही गोबर गैस का प्लांट लगाने की योजना है. सभी काम को देखने के लिए एक सचिवालय का भी निर्माण करवाया है, जहां पर खुद प्रधान और जिला प्रशासन के अधिकारी इन सब कामों की मॉनीटरिंग करेंगे.