scorecardresearch
 

CM योगी के फरमान के बाद बंद हुआ अजान के विरोध में शुरू हुआ हनुमान चालीसा पाठ

कानपुर के बलखंडेश्वर चौराहे पर शुरू किया गया हनुमान चालीसा का पाठ बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद पाठ का आयोजन कर रहे आयोजकों ने लाउडस्पीकर बंद कर दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार से शुरू हुआ था पाठ
  • मंगलवार को बंद हुए लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर दिखने लगा है. कानपुर में अजान के विरोध में शनिवार को हनुमान जयंती पर चौराहे पर शुरू किया गया भगवान हनुमान चालीसा का पाठ बंद हो गया. मंगलवार को भगवान हनुमान का दिन माना जाता है, लेकिन सीएम योगी के फरमान के कारण इस दिन चौराहे पर लाउडस्पीकर बंद रहे.

मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया गया. जबकि शनिवार को आयोजक अभिमन्यु सक्सेना ने बलखंडेश्वर चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करके सीधे-सीधे ऐलान किया था कि जबतक अजान होगी हम भी ऐसे ही चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, लेकिन सीएम योगी के फरमान के बाद अभिमन्यु के सुर बदल गए हैं.

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बगैर अनुमति के किसी भी तरह के नए धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे. इसीलिए आयोजको ने मंगलवार को चौराहे पर कोई हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया. चौराहे पर लगे लाउडस्पीकर बंद पड़े रहे. इस मामले पर अभिमन्यु सक्सेना का कहना है कि हम अनुशासित लोग है.

अभिमन्यु सक्सेना ने कहा, 'हमें एक सन्देश देना था, क्योकि अजान में कोई नियम का पालन नहीं होता, सरकार हमारी है, माननीय मुख्यमंत्री जी का जो आदेश है हम मानेंगे, हम नियम मानने वाले लोग हैं लेकिन अजान को भी नियम का पालन करना चाहिए.'

Advertisement

वहीं इस मामले पर ज्वाइंट कमिशनर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि कानपुर में कोई ऐसी समस्या नहीं है, हम शासन के नियमो का पालन करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement