scorecardresearch
 

हिंदू जागरण मंच करेगा रिवर्स लव जिहाद, 1 साल में 2100 शादियों का टार्गेट

हिंदू जागरण बहू बेटी आयाम की प्रदेश अध्यक्ष अज्जू चौहान का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता मुस्लिम समाज की बेटियों के साथ शादी कर हिंदू रीति-रिवाज से रहेंगे. इस मिशन के तहत 2100 मुस्लिम बेटियों को हिंदू बनाया जाएगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

देश में लव जिहाद का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. इस बीच लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए हिंदू जागरण मंच ने एक विवादित बयान दिया है. हिंदू जागरण वर्ष की ओर से कहा गया है कि अगले एक वर्ष में उनके 2100 हिंदू कार्यकर्ता मुस्लिम बेटियों से विवाह करेंगे.

हिंदू जागरण बहू बेटी आयाम की प्रदेश अध्यक्ष अज्जू चौहान का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता मुस्लिम समाज की बेटियों के साथ शादी कर हिंदू रीति-रिवाज से रहेंगे. इस मिशन के तहत 2100 मुस्लिम बेटियों को हिंदू बनाया जाएगा. जो बेटियां हिंदू बनेंगी उनकी देखभाल हिंदू जागरण मंच करेगा.

हदिया मामले की वजह से दोबारा चर्चा में मुद्दा

बता दें कि केरल के कथित लव जिहाद मामले के बाद से ही लव जिहाद एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले को लेकर हदिया की पेशी हुई थी. अखिला अशोकन से हदिया बनने के मामले में उसने जज से कहा कि वह अपनी आजादी चाहती है. उसका पति उसकी देखभाल करने में सक्षम है. पति के साथ रहकर वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है. अगली सुनवाई आगामी जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में हदिया ने कहा कि वह अपनी आजादी चाहती है. कोर्ट ने उससे पूछा, 'क्या आप राज्य सरकार के खर्चे पर पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं? आपके सपने क्या हैं?' इस पर हदिया ने कहा, 'मैं अपने पति से मिलना चाहती हूं. अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं, लेकिन राज्य सरकार के खर्चे पर नहीं. मेरा पति मेरी देखभाल करने में सक्षम है.'

आखिर होता क्या है ये लव जिहाद

लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद. जिसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना. यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है.

अब अगर आप लव जेहाद का मतलब समझ गए हैं तो आपको ये भी बता दें कि अबतक लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि लव जिहाद होता है और मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जेहाद करते हैं. इसकी शुरुआत तब हुई जब केरल हाईकोर्ट ने 25 मई को हिंदू महिला अखिला अशोकन की शादी को रद्द कर दिया था. अखिला अशोकन ने दिसंबर 2016 में मुस्लिम शख्स शफीन से निकाह किया था.

Advertisement
Advertisement