उत्तर प्रदेश के एटा में वेतन मांगने पर एक दलित मजदूर की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दीपक और उसके पांच साथियों के खिलाफ शनिवार को एक अदालती आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया. इससे पहले चंद्रपाल ने आरोप लगाया था कि जब उसने अपनी तनख्वाह मांगी तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी.
पीड़ित ने मामला दर्ज कराने के लिए कई थानों के चक्कर काटे लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. इसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया.
एटा के एसएचओ जेड एम रावत ने बताया कि चंद्रपाल खड़ोआ गांव का रहने वाला है. वह यहां दीपक के घर पर काम करता था. 26 जुलाई को उसने मालिक से अपना वेतन मांगा, तो आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी.
रावत ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
भाषा से इनपुट