scorecardresearch
 

हरियाणा: दलितों को मंदिर में ‘गंगाजल’ चढ़ाने से रोका

हरियाणा में जींद के डिडवाड़ा गांव में कांवड़ लेकर आए कुछ दलितों को मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोक देने का मामला सामने आया है. गांव के दलितों ने घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

Advertisement
X
जींद में दलितों को मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोका
जींद में दलितों को मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोका

हरियाणा में जींद के डिडवाड़ा गांव में कांवड़ लेकर आए कुछ दलितों को मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोक देने का मामला सामने आया है. गांव के दलितों ने घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

एसडीएम बलराम जाखड़ ने प्रदर्शकारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी और उनसे क्षेत्र में शांति बरकरार रखने का अनुरोध किया. जाखड़ ने कहा, ‘मैंने उन्हें इस मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.' इस संबंध में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ज्ञापन सौंपा.

जिले के गांव डिडवाड़ा के प्रदर्शनकरियों का आरोप है कि मंगलवार को जब वे कावड़ लेकर गांव में पहुंचे थे, तब कई लोगों ने उन्हें मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से मना कर दिया.

Advertisement
Advertisement