scorecardresearch
 

दिल्ली: स्टेडियम बनाने के लिए गांव से खदेड़े गए 30 दलित परिवार

दिल्ली में बवाना के महेंद्रगढ़ गांव से 30 दलित परिवारों को बेदखल कर दिया गया. निकाले गए लोगों का आरोप है कि जबरन उनके मकान तोड़ दिए गए. लेकिन गांववालों का दावा है कि वो लोग गैरकानूनी ढंग से वहां रह रहे थे.

Advertisement
X
बवाना के महेंद्रगढ़ में बनने वाला है स्टेडियम
बवाना के महेंद्रगढ़ में बनने वाला है स्टेडियम

दिल्ली में बवाना के महेंद्रगढ़ गांव से 30 दलित परिवारों को बेदखल कर दिया गया. निकाले गए लोगों का आरोप है कि जबरन उनके मकान तोड़ दिए गए. लेकिन गांववालों का दावा है कि वो लोग गैरकानूनी ढंग से वहां रह रहे थे.

दरअसल, स्टेडियम बनाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने सपेरा समुदाय के लोगों को वहां से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया गया. समुदाय के लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया तो जबरन जेसीबी मशीन और ट्रैकटरों की मदद से उनके मकान तोड़ दिए गए और उन्हें बेघर कर दिया.

गांववालों का कहना है कि वो जमीन पंचायत की थी जिसपर अवैध कब्जा किया गया था.

Advertisement
Advertisement