दिल्ली में बवाना के महेंद्रगढ़ गांव से 30 दलित परिवारों को बेदखल कर दिया गया. निकाले गए लोगों का आरोप है कि जबरन उनके मकान तोड़ दिए गए. लेकिन गांववालों का दावा है कि वो लोग गैरकानूनी ढंग से वहां रह रहे थे.
दरअसल, स्टेडियम बनाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने सपेरा समुदाय के लोगों को वहां से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया गया. समुदाय के लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया तो जबरन जेसीबी मशीन और ट्रैकटरों की मदद से उनके मकान तोड़ दिए गए और उन्हें बेघर कर दिया.
गांववालों का कहना है कि वो जमीन पंचायत की थी जिसपर अवैध कब्जा किया गया था.