scorecardresearch
 

अखिलेश यादव भव्य तरीके से करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, फाइटर जेट करेंगे लैंड और टेक ऑफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 21 नवंबर को अपने महत्वाकांशी प्रोजेक्ट एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भव्य तरीके से करने की योजना बनाई है. देश में पहली बार किसी सड़क के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट इस्तेमाल किए जाएंगे.

Advertisement
X
मिराज और सुखोई विमान एक्सप्रेसवे पर करेंगे लैंड और टेक ऑफ
मिराज और सुखोई विमान एक्सप्रेसवे पर करेंगे लैंड और टेक ऑफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 21 नवंबर को अपने महत्वाकांशी प्रोजेक्ट एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भव्य तरीके से करने की योजना बनाई है. देश में पहली बार किसी सड़क के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट इस्तेमाल किए जाएंगे.

सुखोई और मिराज करेंगे लैंड
इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन लखनऊ से 50 किलोमीटर दूर बांगरमऊ में किया जाएगा. राज्य सरकार उस दिन एक्सप्रेसवे पर 8 फाइटर जेट उतारने के लिए भारतीय वायुसेना से बात कर रही है. इन 8 फाइटर जेट में 4 मिराज और 4 सुखोई प्लेन होंगे. ये सभी जेट एक्सप्रेसवे पर लैंड और फिर टेक ऑफ करेंगे. इसके लिए 3 किलोमीटर का रास्ता बंद किया जाएगा और जेट उतारने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगी रेसिंग कार
जेट के टेक ऑफ करने के बाद एक्सप्रेसवे पर रेसिंग कार दौड़ती नजर आएंगी. ये रेसिंग कारें दिल्ली से रवाना होंगी. एक्सप्रेसवे के एक तरफ फाइटर जेट उतरने और टेक ऑफ करने के बाद दूसरी तरफ एक रैली होगी.

Advertisement

अपने रथ से पहुंचेंगे अखिलेश यादव
इतना ही नहीं, इस ऐतिहासिक समारोह को यादगार बनाने के लिए यूपी सरकार ने 8 कैमरा सेट अप लगाने की तैयारी की है ताकि इस भव्य उद्घाटन को लोग लाइव देख सकें. विकास यात्रा पर निकले अखिलेश यादव यहां अपने हाईटेक रथ से पहुंच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement