scorecardresearch
 
Advertisement
उत्तर प्रदेश

काल भैरव की पूजा, गंगा में डुबकी, बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक, काशी में मोदी की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 1/10

इंतजार की घड़ियां बस खत्म हो गई हैं. काशी विश्वनाथ धाम का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. काशी शिवमय हो गई है. शंखनाद हो रहा है. डमरू बज रहे हैं. घंटों-घड़ियाल की गूंज से भक्ति की धारा निकल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 2/10

सबसे पहले प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर पर पहुंचे. पूजा-अर्चना की. उनसे इजाजत ली. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा स्नान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 3/10

गंगा में डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. बाबा का नया धाम सजा है. गंगा तट से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक पूरा धाम भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. आस्था का शंखनाद हो रहा है. मंत्रोत्चार हो रहे हैं. ढोल-नगाड़े बज रहे हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 4/10

बाबा काल भैरव की पूजा के बाद प्रधानमंत्री क्रूज से ललिता घाट पहुंचे. जहां उन्हें गंगा जल के साथ देश की दूसरी नदियों का पानी दिया गया. ये जल लेकर प्रधानमंत्री पैदल ही चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. 11 वैदिक ब्राह्मण बाबा का जलाभिषेक और पूजा कराया. ये पूजा 20 मिनट चली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 5/10

विशेष पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजकर 57 मिनट पर बाबा के नया धाम का लोकार्पण किया. मंदिर में प्रधानमंत्री का अभिनंदन दयालु संस्कृत महाविद्यालय के 51 बटुक ने किया. इस दौरान 151 डमरू वादकों का दल लगातार डमरू का वादन करता रहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 6/10

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण कार्य को पूरा करने वाले इंजीनियर और मजदूरों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने मजदूरों पर फूलों की बारिश की. यह वही मजदूर हैं, जिनके अथक प्रयास काशी विश्वनाथ धाम बनकर पूरा हुआ है. इन्होंने न गर्मी की परवाह की, न ठंड और बारिश की. यहां तक की कोरोना काल में भी काम अनवरत चलता रहा.

काशी धाम
  • 7/10

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम के गवाह बीजेपी के 12 मुख्यमंत्री, 9 डिप्टी सीएम और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बने. 2500 से ज्यादा गणमान्य शख्सियत भी यहां मौजूद रही, जिनमें 500 से ज्यादा साधु-संत रहे. लोकार्पण के बाद यहां प्रधानमंत्री का संबोधन भी हुआ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 8/10

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा, ये परिसर, साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का, अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं, हर भारतवासी की भुजाओं में वो बल है, जो अकल्पनीय को साकार कर देता हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 9/10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है. मेरे लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, इसलिए मैं कुछ मांगना चाहता हूं. मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास.'
 

Advertisement
काशी धाम
  • 10/10

बाबा विश्वनाथ धाम में भक्ति की धारा बह रही है तो बाबा की नगरी भी शिव भक्ति में सराबोर है. पूरा शहर भव्य काशी.. दिव्य काशी के मंत्र में गोता लगा रहा है. गंगा घाट सजे-धजे  हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो पूरी काशी - बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगा रही हो.

Advertisement
Advertisement