अठारह बार मेजर चैम्पियनशिप जीत चुके जैक निकोलस ने कहा कि टाइगर वुड्स खेल से बड़े नहीं हैं और इस गोल्फ स्टार की मौजूदगी और उसके बिना भी फलता फूलता रहेगा."/> अठारह बार मेजर चैम्पियनशिप जीत चुके जैक निकोलस ने कहा कि टाइगर वुड्स खेल से बड़े नहीं हैं और इस गोल्फ स्टार की मौजूदगी और उसके बिना भी फलता फूलता रहेगा."/> अठारह बार मेजर चैम्पियनशिप जीत चुके जैक निकोलस ने कहा कि टाइगर वुड्स खेल से बड़े नहीं हैं और इस गोल्फ स्टार की मौजूदगी और उसके बिना भी फलता फूलता रहेगा."/>
 

वुड्स गोल्फ से बड़ा नहीं है: निकोलस

अठारह बार मेजर चैम्पियनशिप जीत चुके जैक निकोलस ने कहा कि टाइगर वुड्स खेल से बड़े नहीं हैं और इस गोल्फ स्टार की मौजूदगी और उसके बिना भी फलता फूलता रहेगा.

Advertisement
X

अठारह बार मेजर चैम्पियनशिप जीत चुके जैक निकोलस ने कहा कि टाइगर वुड्स खेल से बड़े नहीं हैं और इस गोल्फ स्टार की मौजूदगी और उसके बिना भी फलता फूलता रहेगा.

निकोलस ने शुक्रवार को कहा
, ‘‘यह (खेल) सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में नहीं है. खेल इन सबसे बड़ा है. ’’ निकोलस ने पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वुड्स उनके मेजर चैम्यिनशिप के रिकार्ड को तोड़ देगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तब भी यह खेल विश्व भर में लोकप्रिय रहेगा.

वह वुड्स से चार मेजर खिताब से आगे हैं
. उन्होंने कहा, ‘‘टाइगर का हमेशा ही इस खेल पर प्रभाव रहा है.

Advertisement
Advertisement