scorecardresearch
 

वाजपेयी और मार्क जकरबर्ग आम आदमी पार्टी में हुए शामिल!

आम आदमी पार्टी (आप) की चाल इतनी तेज हो गई है कि सात समुंदर पार बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हों या पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ या फिर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इस नई नवेली पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. ‘मैं भी आम आदमी’ के नारे के साथ जोर-शोर से सदस्यता अभियान चला रही आम आदमी पार्टी में अब तक फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी सरीखे खास लोग भी आम हो चुके हैं.

Advertisement
X
AAP की ऑनलाइन सदस्या अभियान में पेंच
AAP की ऑनलाइन सदस्या अभियान में पेंच

आम आदमी पार्टी (आप) की चाल इतनी तेज हो गई है कि सात समुंदर पार बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हों या पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ या फिर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इस नई नवेली पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. ‘मैं भी आम आदमी’ के नारे के साथ जोर-शोर से सदस्यता अभियान चला रही आम आदमी पार्टी में अब तक फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी सरीखे खास लोग भी आम हो चुके हैं.

ऑनलाइन फ्री मेंबरशिप अभियान में फर्जी अकाउंट बनाकर धड़ाधड़ ऐसे लोग पार्टी के सदस्य बनाए जा रहे हैं. आप लगातार पार्टी में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या को पेश कर रही है. मेरठ के एक स्थानीय अखबार के पत्रकार ने भी नवाज शरीफ और मायावती के नाम से मेंबरशिप फार्म भरा तो चंद मिनटों में सदस्यता नंबर भी उन्हें मिल गया. नवाज शरीफ की सदस्यता संख्या 9001833917 है तो मायावती का 9001834895.

अटल बिहारी वाजपेयी अपने मौजूदा लुटियन जोन वाले सरकारी बंगले के पते पर आप के सदस्य बने हैं और उनकी सदस्ता संख्या है 9001800951. वाजपेयी 20 जनवरी को सदस्य बने जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस के तीन एसएचओ और दो एसीपी को सस्पेंड कराने के लिए रेल भवन पर धरना दे रहे थे. उसी समय आम आदमी पार्टी के इस धरने की चारों तरफ कड़ी आलोचना भी हो रही थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे मेंबरशिप फार्म अपलोड किए जा रहे हैं जिनमें नामचीन हस्तियों के आप में शामिल होने की पुष्टि हो रही है. हालांकि इस तरह के फार्म फर्जी अकाउंट बनाकर ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. आप की सदस्यता के लिए कोई वेरीफिकेशन प्रक्रिया नहीं है.

Advertisement
Advertisement