scorecardresearch
 

दिल्ली में केवल तीन महिलाएं जीतीं और तीनों AAP से

दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक नतीजा ये भी सामने आया है कि केवल तीन महिलाएं ही जीत पाई हैं. और ये तीनों महिलाएं आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं. बीजेपी और कांग्रेस की तमाम महिला उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हैं.

Advertisement
X
राखी बिड़ला
राखी बिड़ला

दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक नतीजा ये भी सामने आया है कि केवल तीन महिलाएं ही जीत पाई हैं. और ये तीनों महिलाएं आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं. बीजेपी और कांग्रेस की तमाम महिला उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी से जीतने वाली तीनों महिलाएं वाकई आम आदमी हैं. इनका ना तो राजनीति से पहले कभी कई सीधा रिश्ता रहा और न ही इन्होंने कभी चुनाव लड़ने और जीतने के बारे में सोचा था.

बीजेपी की सबसे मजबूत सीटों में शुमार शालीमार बाग से बीजेपी के रविन्द्र बंसल को वंदना झा ने हराया है. वंदना झा बिहार से आईं और दिल्ली में सामाजिक कार्यों से जुड़ गईं. इसके बाद अन्ना हजारे के आंदोलन में उन्होंने भाग लिया और फिर आम आदमी पार्टी से जुड़ गईं. आज वे विधायक बन गई हैं. वंदना का कहना है कि महिलाओं को उनका असली हक आम आदमी पार्टी की दिलाएगी. अब तक महिलाओं को सही में कोई मंच नहीं मिला था.

पटेल नगर और मंगोलपुरी सीट की बात की जाए तो यहां भी आम आदमी पार्टी की महिलाएं विजेता रही हैं. मंगोलपुरी से राखी बिड़ला ने दिल्ली सरकार के सबसे चर्चित और ताकतवर मंत्री रहे राजकुमार चौहान को पटखनी दी है. एमए पास राखी का रुझान पत्रकारिता की तरफ ज्यादा रहा था. राखी का भी कहना है कि अब जो आम आदमी की बात करेगा वही देश पर राज करेगा.

Advertisement
Advertisement