देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:09 PM विशाखापट्टनमः संदिग्धों 4 ईरानी पासपोर्ट जब्त
भुवनेश्वर में लापता कार का मामला. 2 महिलाओं समेत पांच लोगों से पुलिस पूछताछ जारी है.
10:23 PM पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ बैठक खत्म
पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ बैठक खत्म, कहा- सरकार की नीतियों व काम को जनता तक पहुंचाएं.
10:12 PM नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 10 लोगों की मौत
नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से में आत्मघाती हमला, 10 लोगों की मौत
09:40 PM नेपाल में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप
09:05 PM लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बैग में दो राइफल बरामद
08:03 PM मुंबई में 29 जनवरी का गुलाम अली को शो रद्द
07:48 PM पलामू में नक्सलियों का हमला, दो जवान शहीद
07:40 PM भुवनेश्वर से चार लापता कारों पर अलर्ट
भुवनेश्वर से चार लापता कारों पर अलर्ट. लापता कार के साथ विशाखापट्टनम में दिखा संदिग्ध.
06:50 PM झारखंडः नक्सलियों ने उड़ाई पुलिस वैन, 4 पुलिसकर्मी घायल
पलामू के काला पहाड़ इलाके में नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिस वैन को छतिग्रस्त किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
06:30 PM अहमदाबाद में रेडियो जॉकी कुणाल ने किया सरेंडर
06:23 PM गुब्बारे पर विदेश मंत्रालय से हमने साझा की सारी जानकारियां: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमने संदिग्ध गुब्बारे को लेकर विदेश मंत्रालय से सारी जानकारी साझा कीं.
06:21 PM ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया-मार्टिना फाइनल में
भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस बुधवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई.
06:16 PM केंद्र ने 8 राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये का सूखा राहत कोष जारी किया
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने इस साल सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए अभी तक आठ राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये का धन जारी किया है.
05:45 PM सेना के पूर्व कर्मचारी ने हरियाणा सचिवालय के बाहर की खुदकुशी
आखिरी सांस लेने से पहले पूर्व कर्मचारी ने सोनीपत पुलिस के अधिकारियों पर लगाया नाबालिग बेटी से बार-बार रेप का आरोप
05:30 PM दिल्ली एयरपोर्ट के पास नजर आए संदिग्ध गुब्बारे, पुलिस अलर्ट
गुड़गांव कंट्रोल रूम ने एयरपोर्ट पुलिस को संदिग्ध गुब्बारे देखे जाने की सूचना दी है. कंट्रोल रूम को बताया गया कि गुड़गावं से दिल्ली आए गुब्बारे एयरफोर्स स्टेशन की तरफ बढ़ रहे हैं. पुलिस ने ATC और एयरफोर्स को सूचना दी
05:20 PM 5.30 बजे उड़ान भरेगी फ्लाइट AI215: एयर इंडिया
दिल्ली से काठमांडू जा रही इस फ्लाइट को बम की अफवाह के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और इसकी गहराई से जांच की गई.
05:17 PM PAK से होगी बात, भविष्य में न हों ऐसी हरकतेंः रक्षा मंत्री
गणतंत्र दिवस पर नो फ्लाई जोन में संदिग्ध गुब्बारे नजर आए थे. शक जताया जा रहा है कि वो पाकिस्तान की सीमा से भेजे गए थे. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि लगता है पाकिस्तान ये देखना चाहता था कि हम कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.
05:15 PM सीमा पार से आए गुब्बारों में नहीं मिला कुछः रक्षा मंत्री
गणतंत्र दिवस पर नो फ्लाई जोन में उड़ते संदिग्ध गुब्बारों की जांच के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पुष्टि कर दी है कि उसमें कुछ नहीं मिला है. पर्रिकर ने कहा कि लगता है कि पाकिस्तान हमारा इम्तिहान ले रहा है.
05:06 PM बुंदेलखंड पर बोले अखिलेशः बिजली-पानी सेवा में करेंगे सुधार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी और बिजली समेत हर तरह की सेवा में सुधार किया जाएगा.
04:22 PM शनि शिंगणापुर विवादः महाराष्ट्र के CM से मिली तृप्ति देसाई
Shani Shingnapur temple issue: Activist Trupti Desai meets Maharashtra CM Devendra Fadnavis in Pune. pic.twitter.com/ayxX265cxp
— ANI (@ANI_news) January 27, 2016
04:10 PM अरुणाचल मामले पर SC के फैसले का सम्मान करेंगे- नबाम तुकी
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसपर सुनवाई चल रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका में पूरा विश्वास है और वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट सही फैसला ही लेगा.
03:36 PM दिल्ली HC ने साफ-सफाई को लेकर तीनों निगमों को लगाई फटकार
दिल्ली HC ने तीनों निगमों के डिप्टी कमिश्नर को किया तलब. कोर्ट ने पूछा इतने कर्मचारी होने के बावजूद गंदगी क्यों.
03:22 PM अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन: SC में 1 फरवरी को अगली सुनवाई
03:16 PM रोहित सुसाइड केस: JNU के प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया
03:07 PM दिल्ली HC ने सीरियल किलर चंद्रकांत झा की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला
02:48 PM रोहित वेमुला केस: जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन
Rohith Vemula suicide case: JNU students' march in protest to HRD Ministry in Delhi pic.twitter.com/u4AkR2FvAl
— ANI (@ANI_news) January 27, 2016
02:32 PM अरुणाचल मामले पर SC ने मांगी 15 मिनट में रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामले में 15 मिनट में रिपोर्ट तलब की. कांग्रेस की याचिका पर कोर्ट कर रहा है सुनवाई.
02:17 PM हरियाणा सचिवालय में पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी
हरियाणा सचिवालय में पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी. मिली जानकारी के मुताबिक ये पुलिसकर्मियों के रवैये से नाराज था.
02:11 PM समाजवादी नेता तिवारी का निधन
समाजवादी नेता धर्मानन्द तिवारी का आज निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. तिवारी के परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. तिवारी यूनाइटेड मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव लड़े थे.
02:06 PM दक्षिण कोरिया में नाव डूबी
दक्षिण-पश्चिमी दक्षिण कोरिया में मछली पकड़ने की नाव एक द्वीप में पानी में समा गई. समाचार एजेंसी योनहाप ने अपनी बुधवार की रिपोर्ट में कहा कि नौका पर सवार 10 लोगों में से चार को बचा लिया गया है.
01:46 PM पाकिस्तान से आया था संदिग्ध बैलून
बाड़मेर में दिखा बैलून पाकिस्तान से आया था. इसमें लिखा था हैप्पी बर्थडे.
01:17 PM बाड़मेर में मिला गुब्बारा अमेरिका निर्मित
मंगलवार को बाड़मेर में मिला था संदिग्ध गुब्बारा.
01:13 PM PAK: विराट कोहली के फैन ने फहराया झंडा, गिरफ्तार
पंजाब प्रांत के उमर ने विराट के शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को अपनी छत पर लहाराया था तिरंगा.
12:44 PM पाकिस्तान के लाहौर में भूकंप
12:31 PM रोहित वेमुला केस: HU के बाहर छात्रों का प्रदर्शन
Rohith Vemula suicide case: Students' protest outside University of Hyderabad. pic.twitter.com/DxlLZ9bojv
— ANI (@ANI_news) January 27, 2016
12:07 PM जम्मू कश्मीर-नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए 17 रिजर्व बटालियन
कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में 17 भारतीय रिजर्व बटालियन गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
12:00 PM मुंबई हमला: आरोपियों की आवाज के सैंपल लेने की इजाजत नहीं
मुंबई हमला केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आरोपियों की आवाज के सैंपल लेने की इजाजत नहीं दी. मास्टरमाइंड और 6 आरोपियों की आवाज के सैंपल लेने थे.
11:53 AM बिहार के आरा के पहरपुर गांव में लगी आग, चार की मौत
आरा के पहरपुर गांव में दिए से लगी आग. एक ही परिवार के दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत. एक घायल.
11:48 AM शिंगणापुर केस में सीएम ने कलेक्टर को तलब किया
शनि शिंगणापुर मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अहमदनगर के कलेक्टर को तलब किया.
11:30 AM पठानकोट रेलवे स्टेशन में देसी पिस्तौल के साथ एक अरेस्ट
पठानकोट रेलवे स्टेशन से एक युवक गिरफ्तार. कब्जे से देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद.
11:23 AM बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित हैं IS आतंकी: एनआईए
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएस आतंकियों ने एनआईए से पूछताछ में बताया है कि वो बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित हैं. पुलिस की नकारात्मक छवि वाली फिल्मों से हैं प्रभावित.
11:02 AM एनसीपी नेता शरद पवार को अस्पताल से मिली छुट्टी
10:53 AM अरुणाचल मामला: दो बजे होगी कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर दो बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
10:48 AM अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन: 2 बजे SC में शुरू होगी सुनवाई
कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
10:35 AM साउथ ब्लॉक में थोड़ी देर में शुरू होने वाली है कैबिनेट मीटिंग
Union Cabinet meeting to begin shortly at South Block, leaders arrive for the meet pic.twitter.com/02p5PKElQS
— ANI (@ANI_news) January 27, 2016
10:15 AM बंगलुरु के लिए रवाना हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
खांसी और डायबिटीज के इलाज के लिए बुधवार से 10 दिनों की छुट्टी पर बंगलुरु के लिए रवाना हुए हैं अरविंद केजरीवाल.
09:55 AM दिल्ली: महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतों की जांच करेगा आयोग
फरवरी 2013 के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतों की जांच करने के लिए दिल्ली सरकार ने किया आयोग का गठन.
09:48 AM RSS की तरह सोचते हैं डोनाल्ड ट्रंप: संदीप दीक्षित
डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार भारत की तारीफ की थी. इसके बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिया बयान.
08.50 AM महिला हो या पुरुष, सभी को मंदिरा जाने का हक: महंत नरेंद्र गिरी
अखाड़ा परिषद प्रेस के महंत नरेंद्र गिरी ने शनि शिंगणापुर में महिलाओं के पूजा करने को लेकर हो रहे विवाद पर दी टिप्पणी.
08:30 AM एजेंडे के तहत अरुणाचल में लगा राष्ट्रपति शासन: अशोक गहलोत
कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी उन राज्यों को अस्थिर करना चाहती है जहां गैर बीजेपी सरकार है.
08:15 AM खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने की तैयार में भारत
'हरित वस्त्र' नाम से पहचाना जाएगा दुनियाभर में खादी को. निजी टेक्सटाइल मिल्स से सरकार करेगी समझौता.
08:00 AM अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन को लेकर आज SC में सुनवाई
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने दायर की थी याचिका.
07:39 AM आज शाम 6.30 बजे रिव्यू मीटिंग करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
कैबिनेट के अभी तक लिए गए बड़े फैसलों की होगी समीक्षा.
07:35 AM दिल्ली: हड़ताल पर जाएंगे 1.5 लाख निगम कर्मचारी
वेतन का भुगतान न होने की वजह से दिल्ली में तीनों निगमों के 1.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं.
07:18 AM मंदिर में महिलाओं को समान अधिकार देने की मांग का समर्थन करना चाहिए: स्वामी
शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के पूजा करने के एेलान पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर के दिया अपना समर्थन.
05:32 AM AUS ओपेन: सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे जोकोविक-फेडरर
मेलबर्न पार्क में चल रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में टेनिस जगत के दो दिग्गज, सर्बिया के नोवाक जोकोविक और महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर एकदूसरे के सामने होंगे.
05:03 AM अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में भूकंप के झटके. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई.
04:00 AM चीनी परमाणु कंपनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी
चीन की प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा कंपनी, चाइना जनरल न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन (सीजीएन) क्षमता के हिसाब से दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा कंपनी बन गई है. शेनजेन की यह कंपनी पांच परमाणु ऊर्जा इकाइयों का संचालन करती है.
03:00 AM न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहेंगे कंगारू कोच लेहमन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं रहेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को बताया कि लेहमन अस्वस्थ चल रहे हैं और अभी उन्हें विदेश दौरा करने के लिए चिकित्सकीय टीम की मंजूरी नहीं मिली है.
02:02 AM ओडिशा पुलिस को 4 संदिग्ध आतंकियों की तलाश
ओडिशा पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू किया है, जो पुलिस दल के आने से कुछ देर पहले ही भुवनेश्वर के एक होटल के कमरे से भाग गए थे. दावा किया जा रहा है कि वे इराकी नागरिक थे.
01:05 AM पेरिस में बम की धमकी बाद 6 स्कूलों को खाली कराया
फ्रांस की राजधानी पेरिस में बम की धमकी मिलने के बाद छह स्कूलों को खाली करा लिया गया.
12:05 AM मध्य प्रदेशः मिड डे मील खाने से 54 स्कूली बच्चे बीमार
मध्य प्रदेश के बेतूल में मिड डे मील खाने के बाद 54 बच्चों को उल्टी होने लगी. बच्चो को रात में भीमपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
12:00 AM एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को किया सम्मानित
इमरजेंसी के दौरान लोगों को बचाने के काम में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को एयर इंडिया ने सम्मानित किया है.
Air India felicitates their employees who took part in evacuations during emergencies pic.twitter.com/3aIBcaZKpF
— ANI (@ANI_news) January 26, 2016