11:40 PM गरीबों का इलाज करने से मना करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: फड़नवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने प्राइवेट और ट्रस्ट के अधीन चलने वाले अस्पतालों को सीधी चेतावनी दी है कि अगर कोई अस्पताल गरीबों का इलाज करने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
11:20 PM मुंबई में दुकानदार पर हमला, चार गिरफ्तार
एक शारीरिक रूप से विकलांग दुकानदार पर उपनगरीय चेंबूर इलाके में कथित तौर पर तलवार से हमला किया गया. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
11:06 PM पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दो बैंक अधिकारियों को जेल
दिल्ली की एक अदालत ने एक पीएसयू बैंक से एक करोड़ 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में दो वरिष्ठ सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों सहित सात दोषियों को डेढ़ से चार साल तक की जेल की सजाएं सुनाई. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2.95 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दिलाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी की.
10:51 PM जम्मू-कश्मीर के सौजन सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
जम्मू-कश्मीर के सौजन सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर. इससे पहले बालाकोट में भी की थी फायरिंग.
10:20 PM स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुस्कारों का ऐलान, दो कीर्ति और 10 शौर्य चक्र दिए जाएंगे
10:15 PM भारत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ
Iranian Foreign Minister Mohammad Javad Zarif arrived in India pic.twitter.com/xUslxiDrF6
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
10:01 PM चंडीगढ़: सीबीआई ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ 40 लाख रुपये जब्त किए
9:45PM चंडीगढ़ में रिश्वत लेने के आरोप में DSP और सब इंस्पेक्टर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सीबीआई ने 40 लाख की रिश्वत लेते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी रामचंदर मीणा,सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह और 2 अन्य लोग हैं. जिनकी पहचान बर्कले शोरूम के मालिक संजय और चोथे आरोपी की पहचान अमन ग्रोवर के रूप में हुई है.
09:14 PM लाल किले से वन रैंक वन पेंशन का ऐलान कर सकते हैं पीएम मोदी
09:00 PM पंजाब के संगरूर में SGPC सदस्य जत्थेदार जगतार भैनी की लाश मिली
पंजाब के संगरूर में SGPC सदस्य जत्थेदार जगतार भैनी की लाश मिली. छह दिन से लापता थे भैनी.
08:50 PM उत्तरी कोलकाता के कपड़ा बाजार में आग लगी, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर
08:35 PM DCW ने अलका लांबा मामले में कश्मीरी गेट के SHO को समन भेजा
दिल्ली महिला आयोग ने अलका लांबा मामले में कश्मीरी गेट के SHO को समन भेजा. सोमवार 17 अगस्त पेश होने के लिए कहा गया. अलका लांबा को भी सोमवार को बुलाया गया.
08:30 PM सरकार ने FDI पर 10,379 करोड़ के 23 प्रस्ताव पास किए
08:18 PM पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जम्मू के बालाकोट में फायरिंग
08:12 PM नवेद से अब तक की पूछताछ में नहीं मिला ISI का लिंक: NIA चीफ
एनआईए चीफ शरद कुमार ने कहा आतंकी नवेद से अब तक की पूछताछ में नहीं मिला ISI का लिंक. दिल्ली में जारी है पूछताछ. उधमपुर हमले में गिरफ्तार किया गया था लश्कर आतंकी नवेद याकूब उर्फ उस्मान उर्फ कासिम.
08:05 PM प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ
प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी से भी करेंगे मुलाकात. दोपहर बार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
08:01 PM 19 अगस्त को दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगे नीतीश कुमार
19 अगस्त को दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगे नीतीश कुमार. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में प्रवासियों उत्कृष्ट काम के लिए किया जाएगा सम्मानित. एक मंच पर होंगे अरविंद केजरीवाल और नीतीश.
07:56 PM माहिम दरगाह के लिए निकलीं राधे मां
07:41 PM दिल्ली-काबुल एयर इंडिया विमान को हाईजैक कर सकते हैं आतंकी: खुफिया जानकारी
खुफिया एजेंसियों ने जारी किया हाई अलर्ट. दिल्ली-काबुल एयर इंडिया विमान को हाईजैक कर सकते हैं आतंकी.
07:28 PM पेशावर स्कूल आतंकी हमला मामले में 6 को मौत की सजा सुनाई गई
07:15 PM राधे मां के खिलाफ त्रिशूल लेकर विमान यात्रा की एक और शिकायत
राधे मां के खिलाफ त्रिशूल लेकर विमान यात्रा की एक और शिकायत. मुंबई के शहर पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी गई लिखित शिकायत. औरंगाबाद से मुंबई यात्रा के दौरान त्रिशूल लेकर सफर करने का मामला. अनुमति देने वाले अधिकारियों को लेकर भी शिकायत.
07:00 PM दिल्ली: LG ने सर्किल रेट की फाइल मंत्री परिषद को वापस लौटाई
06:47 PM राष्ट्रपति ने ओम प्रकाश रावत को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया
06:40 PM कोलकाता पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री से की थी मुलाकात.
06:25 PM नागपुर में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में घुसा पानी
Water enters houses due to heavy rains in Nagpur. pic.twitter.com/m3KPQPPzdY
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
06:34 PM ऋषिकेश: आईआईटी रुड़की के दो छात्र गंगा में डूबे
06:30 PM सत्ता के विकेंद्रीकरण का ख्वाब अधूरा है: अन्ना हजारे
06:18 PM रांची लव जिहाद: CBI ने शुरू की शूटर तारा शाहदेव मामले की जांच
तारा शाहदेव मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की. रांची लव जिहाद मामले के कारण चर्चा में आया था मामला. तारा राष्ट्रीय स्तर की शूटर रही हैं. पिछली सरकार ने सीबीआई को सौंप दी थी जांच.
06:16 PM संसद में कांग्रेस के रवैये पर BJP कल 28 राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
संसद में कांग्रेस के रवैये पर BJP कल 28 राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने को मुद्दा बनाएगी बीजेपी. हरियाणा, झारखंड, गोवा के सीएम, केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रवक्ता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
06:14 PM वन रैंक वन पेंशन, कालाधन वापसी का वादा कब पूरा होगा: अन्ना हजारे
06:13 PM भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर सोचें पीएम: अन्ना हजारे
06:10 PM केजरीवाल कुर्सी से सब ठीक करने के कायल: अन्ना हजारे
06:08 PM मुझे 7 बार जान से मारने की धमकी दी गई: अन्ना हजारे
06:03 PM देश को शास्त्री जी जैसा नेता चाहिए: अन्ना हजारे
05:59 PM मोदी जी सिर्फ आश्वासन देने वाले नेता बन गए हैं: अन्ना हजारे
05:58 PM दिल्ली कैबिनेट ने सर्किल रेट ममाले में LG के आदेश पर निंदा प्रस्ताव पास किया
05:45 PM चेन्नई: प्रदेश में शराब बंद करने की मांग को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन
Opposition parties protest in Chennai (Tamil Nadu), demanding prohibition of liquor in the State pic.twitter.com/bXsfhgMnRn
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
05:35 PM INDvsSL: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 5 रन बनाए
05:31 PM लुइस बर्जर केस: 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चर्चिल अलेमाओ
05:28 PM कल पूछताछ के लिए नहीं आने पर राधे मां की हो सकती है गिरफ्तारी
Now she (Radhe Maa) has to appear before police tomorrow, or else police can now arrest this lady: KR Mehta pic.twitter.com/8mTlJ4RKd9
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
05:25 PM सरकार चिट्ठियां जारी करने से क्यों बच रही है: चिदंबरम
Why is the Govt refusing to release the letters between the Finance Ministers of the two countries: P Chidambaram pic.twitter.com/gefPpftCfZ
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
05:23 PM INDvsSL: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, सिल्वा आउट
05:20 PM हम GST चाहते हैं, लेकिन एक ऐसा बिल जो लाभकारी हो: चिदंबरम
05:18 PM INDvsSL: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, स्कोर- 1/1
05:13 PM दिल्ली: रमेश नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो की चपेट में आने से एक की मौत
दिल्ली: रमेश नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो की चपेट में आने से एक की मौत. पुलिस जांच में जुटी. मामला हादसा या खुदकुशी का हो सकता है.
05:08 PM UAE दौरे पर शेख जायद मस्जिद जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
UAE दौरे पर शेख जायद मस्जिद जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी. 16 और 17 अगस्त को करेंगे दौरा.
05:06 PM राधे मां की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
राधे मां की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज. राधे मां को पुलिस के सामने पेश होना होगा. कल कांदिवली पुलिस थाने में होगी पूछताछ.
05:04 PM INDvsSL: भारतीय पारी 375 रनों पर समाप्त
05:00 PM सरकार से अब भी जवाब चाहती है कांग्रेस: पी. चिदंबरम
04:57 PM 31 अगस्त से 4 सितंबर तक बुलाया जा सकता है संसद का विशेष सत्र: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 31 अगस्त से 4 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है. इस दौरान जीएसटी बिल को पास करवाने की कोशिश करेगी सरकार.
04:52 PM तब ललित मोदी पर FEMA के तहत की केस हो सकता था: चिदंबरम
Case against L Modi was when Mukherjee was FM,at that time case could have only been registered under FEMA:PC pic.twitter.com/I8KQ0jeaLL
— INC India (@INCIndia) August 13, 2015
04:52 PM INDvsSL: भारत का 9वां विकेट गिरा, स्कोर- 370 रन
04:45 PM सुषमा स्वराज ने अपने मंत्रालय को अंधेरे में क्यों रखा: पी. चिदंबरम
AICC Press Conference being addressed by @PChidambaram_IN pic.twitter.com/3fpnO6VebH
— INC India (@INCIndia) August 13, 2015
04:41 PM सुषमा और जेटली ने महत्वपूर्ण सवालों का जवाब नहीं दिया: चिदंबरम
04:30 PM NDA सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाया
Delhi: Youth Congress workers get their heads tonsured as a mark of protest against NDA Govt. pic.twitter.com/PHQdjG2zJc
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
04:12 PM विपक्ष देश के विकास में बाधा पहुंचाना चाहता है: वेंकैया
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू का विपक्ष पर हमला. बोले- विपक्ष देश के विकास में बाधा पहुंचाना चाहता है.
04:00 PM जो लिखा हुआ पढ़ते हैं वो हमेशा एक ही बात दोहराते हैं: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली का राहुल गांधी पर वार- जो लिखा हुआ पढ़ते हैं वो हमेशा एक ही बात दोहराते हैं.
Jo likha hua padhte hain woh humesha ek hi baat repeat kartey hain: Arun Jaitley on Rahul Gandhi pic.twitter.com/2leTVVZVgB
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
03:50 PM हिमाचल: चंबा जिले में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत
03:29 PM वरिष्ठ होने के साथ अपरिपक्व होते जा रहे हैं राहुल: जेटली
When one becomes a senior, mature statements are required. But the more he (Rahul Gandhi) grows, the more he immatures: Arun Jaitley
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
03:13 PM अरुण जेटली बोले, 'गांधी परिवार नहीं चाहता कि सत्ता उनके हाथ से जाए'
03:08 PM PM ने सभी NDA सांसदों को अपने क्षेत्र में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने को कहा
03:02 PM कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया, विकास को रोका: रूडी
02:34 PM संसद में वेल में आना और प्लेकार्ड दिखाना नियम के खिलाफ: सुमित्रा महाजन
Well mey na aana aur placards na dikhana, ye rules mey hai. Kam sey kam ye do cheezen bandh ho, mera prayas rahega: Sumitra Mahajan
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
02:31 PM गॉल टेस्ट: भारत का पांचवां विकेट गिरा, शिखर धवन 134 रन बनाकर आउट
02:29 PM दिल्ली सरकार ने लोकायुक्त नियुक्ति पर मुझसे नहीं ली सलाह: BJP नेता विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने इस संबंध में हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार के खिलाफ याचिका भी दाखिल की है.
02:23 PM BJP नेता रूडी बोले, 'PM ने कहा कि कांग्रेस के हंगामे से इमरजेंसी की याद आई'
02:17 PM पाकिस्तानी आतंकी नवेद को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया
02:06 PM FTII मुद्दे पर छात्रों के साथ राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी
02:05 PM दिल्ली में NDA सांसदों का मार्च शुरू
'लोकतंत्र बचाओ' के नारे के साथ विजय चौक से संसद भवन तक मार्च करेंगे एनडीए सांसद
Delhi: NDA MPs march from Vijay Chowk to President House as protest to 'Save Democracy' pic.twitter.com/bwfYryi0wd
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
01:54 PM हीरो साइकल के फाउंडर ओपी मुंजाल का निधन
01:50 PM भारत-पाक NSA बातचीत: दिल्ली में मिलेंगे अजीत डोभाल और सरताज अजीज
01:39 PM गॉल टेस्ट: रहाणे बिना खाता खोले आउट
01:30 PM 23-24 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान के NSA की बैठक
01:26 PM गॉल टेस्ट: विराट कोहली ने बनाया टेस्ट करियर का 11वां शतक
01:25 PM श्रीनगर: कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Congress protest against J&K state Government in Srinagar. pic.twitter.com/9qB79dpBHp
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
01:14 PM ललित मोदी का बचाव करके सुषमा-जेटली ने ब्लैक मनी का पक्ष लिया: राहुल
It is a Black Money network. It is this network that Sushmaji, Arun Jaitleyji and the Rajasthan Chief Minister are protecting
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 13, 2015
12:54 PM NDA सांसदों की बैठक शुरू, मोदी भी पहुंचे
12:53 PM मैगी बैन पर बोलीं फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत बादल, 'कोर्ट जाने का फैसला FSSAI को लेना है'
12:51 PM PM के पास बड़ा अवसर है, ललित मोदी को पकड़कर लाएं: राहुल
Main Modiji (PM) ko keh raha hu, aap ke liye bahut badi opportunity hai, Lalit Modi ko pakad kar lao: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
12:45 PM राहुल गांधी बोले, 'PM में नहीं है दम, वह डरते हैं'
Hum ye samajh gayein hain, yeh Pradhan Mantri darta hai: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Egwi8jGmra
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
Modiji Land Ordinance kay maamlay mey darr kay bhaag gaye. Ab chance hai, Lalit Modi ko vapas lao: Rahul G pic.twitter.com/RPdeOu0XP4
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
12:40 PM संसद का विशेष सत्र बुला सकती है सरकार
12:33 PM बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: तीसरी सीड खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में सिंधू
12:30 PM लोकसभा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित
12:29 PM समझौता ब्लास्ट: विशेष NIA कोर्ट में सुनवाई, असीमानंद भी हुआ पेश
12:13 PM PM की चुप्पी पर कांग्रेस का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन
12:13 PM राज्य सभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
12:05 PM गॉल टेस्ट: लंच तक भारत को 44 रन की बढ़त, कोहली शतक के करीब
11:55 AM 6 हफ्तों में होगी मैगी के सैंपल की जांच, जांच के बाद बाजार में आ सकती है मैगी
11:53 AM राहुल का पलटवार, 'जेटली को डिक्शनरी देखने की जरूरत'
राहुल बोले, 'एक्सपर्ट वही होता है, जिसके पास नॉलेज होता है.'
11:39 AM बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी से बैन हटाया
11:37 AM PM की नामौजूदगी के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा से वॉकआउट
11:24 AM CVC की नियुक्ति पर केंद्र को SC का नोटिस
11:22 AM आतंकी नवेद को दिल्ली लाने के लिए जम्मू पहुंचा विशेष विमान
11:19 AM गॉल टेस्ट: पहली पारी में भारत को बढ़त, धवन शतक के करीब
11:19 AM काठमांडू में भूकंप के हल्के झटके
11:16 AM चीन में धमाका: मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई
11:14 AM FTII छात्रों के साथ दोपहर 1:30 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी
11:11 AM लोकसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा, 'PM सदन में आओ' के नारे लगे
10:56 AM 30-35 साल पुराने मामलों पर बोल रही हैं सुषमा: खड़गे
मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहीं विदेश मंत्री: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
10:51 AM NDA सांसद 12:30 बजे विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे
FLASH: NDA MPs to march from Vijay Chowk to President House at 12:30 PM today on 'Save Democracy'.
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
10:50 AM वेंकैया नायडू ने सभी NDA सांसदों को बैठक के लिए बुलाया, अमित शाह भी पहुंचेंगे
NDA floor leaders meeting underway in Parliament Library. HM Rajnath Singh, Venkaiah Naidu, Ram Vilas Paswan present. pic.twitter.com/O83UK3fMdQ
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
10:47 AM PM मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों संग बैठक शुरू
10:46 AM इराक: बगदाद में एक ट्रक में धमाका, कम से कम 60 की मौत
10:35 PM आतंकी नवेद को आज दिल्ली लाएगी NIA
10:19 AM राहुल गांधी की संसद स्पीच के नोट्स सोशल मीडिया पर हुए वायरल
10:17 AM CCPA की बैठक खत्म, राजनाथ, वेंकैया, सुषमा मौजूद
CCPA की बैठक खत्म हो गई है. इसमें राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडु, सुषमा स्वराज, मुख्तार अब्बास नकवी, नजमा हेपतुल्ला और प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे.
10:02 AM अनिश्चितकाल के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित
09:50 AM नोएडा गेट से मयूर विहार फेज-1 और सेक्टर-15 से महामाया फ्लाईओवर तक जबरदस्त जाम
09:41 AM मानसून सत्र बढ़ाने को लेकर दिल्ली में CCPA की बैठक
09:37 AM मुंबई: राधे मां ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की
09:30 AM BJP नेता नकवी का ट्वीट, राहुल को बताया 'पार्ट टाइम लीडर'
Shri Rahul Gandhi's ''arrogance & nuisance'' has increased Congress' ''political exile'' for 20 yrs.
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) August 13, 2015
This ''part time'' leader has become ''neem hakim khatra-e-jaan'' for Congress.
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) August 13, 2015
बांदा के अतर्रा में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत
Nine died after a roof-collapse in Banda (Uttar Pradesh). pic.twitter.com/SHPrHS56K4
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
09:08 AM बिहार: मुजफ्फरपुर में JDU के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या
08:50 AM हीरा व्यापारी नीरव मोदी से DRI की पूछताछ खत्म, कारण बताओ नोटिस भेजा गया
08:40 AM राधे मां के बचाव में उतरे BJP MP विजय सांपला, बोले- 'देवी कहने में हर्ज नहीं'
08:35 AM LOC पर देर रात और अलसुबह सीमा पार से फायरिंग
Ceasefire violation in KG sector from 8:00-8:15 PM last eve, BG sector frm 12:30-1:30 AM, Pallanwala sector frm 1:00-1:10 AM then4:15-5:10AM
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
08:21 AM मशहूर हीरा व्यापारी नीरव मोदी से DRI ने की पूछताछ
इंपोर्ट-एक्सपोर्ट नियमों को ताक पर रखने का आरोप
08:16 AM BJP के भ्रष्टाचार के बहाने दिग्विजय का मोदी पर कटाक्ष
मोदी जी कहते थे "ना खाऊँगा ना खाने दूँगा " अब चुप क्यों है ? आप भी शामिल हैं ? अब कहिये "ख़ूब खाओ और खिलाओ मैं हूँ ना मत घबराओ " जय हो !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2015
CBI response to Supreme Court- Vyapam and DMAT scams in MP are too big for CBI to handle.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 13, 2015
08:12 AM शोपियां में ग्रेनेड हमले में 6 के घायल होने की खबर
Six reportedly injured after grenade attack in the morning, in Shopian district (J&K). pic.twitter.com/UoN4xkBSB7
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
08:08 AM सुषमा के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस राज्य सभा में आज भी करेगी प्रदर्शन
गुरुवार को यह रहेगी कांग्रेस की रणनीति:
- सुषमा के इस्तीफे की मांग पर अड़ी रहेगी कांग्रेस
- लोकसभा में सुषमा के जवाब से संतुष्ट नहीं कांग्रेस. विपक्षी पार्टी के मुताबिक एंडरसन का मामला उठाकर उन्होंने ललित मोदी के मामले से ध्यान हटाने की कोशिश की है.
- लोकसभा में कांग्रेस व्यापम केस पर स्थगन प्रस्ताव ला सकती है. सुबह 10 बजे कांग्रेस की बैठक में इस पर आखिरी फैसला लिया
जाएगा.
08:06 AM 10 बजे बैठक कर सदन में अपनी रणनीति तय करेगी कांग्रेस
08:03 AM जम्मू कश्मीर: कृष्णाघाटी सेक्टर में रात भर हुई भारी गोलीबारी
08:01 AM जम्मू कश्मीर: 3 सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने तोड़ा सीजफायर
07:58 AM बिहार: बीजेपी-विरोधी गठबंधन में तीन सीट मिलने से खफा NCP अलग होकर लड़ सकती है चुनाव
07:48 AM कश्मीर: शोपियां में धार्मिक स्थल के बाहर हुआ ग्रेनेड हमला, 8 घायल
07:37 AM भारतीय ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव ने शतरंज प्रतियोगिता ACWR में सिल्वर मेडल जीता
07:35 AM संसद में अपनी रणनीति पर आज बैठक करेंगे बीजेपी नेता
06:01 AM चीन के तयानजिन शहर में धमाका, 17 लोगों की मौत
चीन के तयानजिन शहर में एक गोदाम में जबरदस्त धमाका हुआ. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग घायल हुए हैं. 283 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें 32 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
05:58 AM संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन
05:54 AM मैगी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला
05:50 AM कश्मीर समस्या के लिए नेहरु दोषी: अमित शाह
अमित शाह ने नेहरु पर विवादित बयान दिया है. शाह ने कहा कि कश्मीर समस्या के लिए नेहरु दोषी हैं. अमित शाह ने यह भी कहा कि पटेल के हाथ में जिम्मेदारी होती तो विवाद नहीं होता.
02:45 AM गाजियाबाद: मदर डेयरी के दूध में पाया गया डिटर्जेंट और जमी हुई वसा
कोलकाता स्थित सेंट्रल लेबोरेट्री ने जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा गाजियाबाद मदर डेयरी के अलग अलग बूथ से लिए गए दूध के नमूनों की दोबारा की गई जांच में डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पायी है.
12:12AM डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
12:02AM यूपी: बांदा जिले में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, आठ लोगों की मौत कई के फंसे होने की आशंका
12:00AM UN महासचिव ने सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में मिशन चीफ को हटाया
बाल यौन उत्पीड़न के बढ़ते आरोपों के कारण UN महासचिव ने यह कदम उठाया है.