scorecardresearch
 

लालकिले के प्राचीर से PM मोदी कर सकते हैं 'वन रैंक-वन पेंशन' लागू करने का ऐलान: सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से दूसरी बार देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने भाषण में सरकार की तारीफ करने के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोलने के साथ कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से जानिए लालकिले से कैसा हो सकता है पीएम मोदी का संबोधन...

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से दूसरी बार देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने भाषण में सरकार की तारीफ करने के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोलने के साथ कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से जानिए लालकिले से कैसा हो सकता है पीएम मोदी का संबोधन...

1: इस बात की बड़ी संभावना है की पीएम मोदी अपने संबोधन में भूतपूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन को लागू करने करने का भी ऐलान कर दें. इस मुद्दे पर देश भर में भूतपूर्व सैनिकों का आंदोलन चल रहा है.

2: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम अपने सम्बोधन में अपनी सरकार के एक साल की उपलब्धियों का जोर शोर से बखान करेंगे, फिर चाहे जनधन योजना हो या गरीबों के लिए पेंशन और बीमा योजना. इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पीएम अपनी सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे जमकर बोलेंगे.

3: पीएम देश के नाम सम्बोधन में देश में भ्रष्टाचार के मामले में नौकरशाहों और दूसरे लोगों पर उनकी सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में भी बतांएगे.

Advertisement

4: जम्मू कश्मीर के हालात और राज्य के लिए आर्थिक मदद की बात के साथ ही उत्तर पूर्व के राज्यों के उठाये गए कदम और हाल में किए गए नागा समझौते की चर्चा भी करेंगे.

5: प्रधानमन्त्री मोदी अपने भाषण में विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलेंगे. खासतौर पर मानसून सत्र के दौरान संसद में कोई कामकाज न होने और जीएसटी और लैंड बिल पास न होने का सारा ठीकरा भी वो कांग्रेस के सिर फोड़ेंगे.

6: भले ही विपक्ष पीएम मोदी अपनी विदेश यात्राओं पर बार बार सवाल खड़ा करता लेकिन मोदी लाल किले से अपने भाषण में अपनी विदेश यात्राओं के बारे में भी खूब बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement