भारत सहित अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के धनाढ्य या सुपर रिच अपना दूसरा घर विदेश में खरीदना पसंद करते हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी 12 फीसदी धनाढ्य विदेश में अपना दूसरा घर खरीदते हैं और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.
वेल्थ एक्स और सदबीज इंटरनेशनल रीयल्टी के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ (यूएचएनडब्ल्यू) लोग विदेश में लक्जरी संपत्ति खरीदने को प्राथमिकता देते हैं. विशेष रूप से बाजार में उतार-चढ़ाव और कारोबार की जरूरतों के चलते वे ऐसा करते हैं.
यूएचएनडब्ल्यू वे लोग होते हैं जिनके पास कम से कम तीन करोड़ डॉलर या 200 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां होती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उभरते बाजारों के यूएचएनडब्ल्यू में से करीब 12 फीसदी लोग दूसरा घर विदेश में खरीदे हैं.